Monday 1 April 2019

CSS kya hai hindi


CSS क्‍या है 

इसके लाभ क्‍या है। (Advantage of CSS)

CSS एक designing language है इसका प्रयोग वेबपेज को अधिक सुंदर बनाने के लिये किया जाता हैा CSS द्वारा हम HTML टैग पर designing apply कर सकते है CSS से हम वेबपेजस् के प्रजेन्‍टेशन को कंट्रोल कर सकते हैा CSS हमें वेब पेज की डिजाइन पर पूरा कंट्रोल देती हैा CSS से हम वेब पेज का text, color, font family, background, margin, padding और position आदि सेट कर सकते हैा
CSS kya hai
CSS kya hai

CSS क्‍या है 

CSS बहुत ही पॉवरफुल टैक्‍नोलॉजी है इसकी मदद से हम complete HTML page की presentation control कर सकते है CSS property और वेल्‍यू के context में काम करती हैा जैसे-कि यदि हम वेबपेज का बैग्राउण्‍ड कलर चेंज करना चाहते है तो background color property है और जो हम वैल्‍यू देंगे वो इसकी वैल्‍यू होगी। CSS हम तीन तरह से apply कर सकते है Inline, Internal और External
CSS के लाभ-

CSS क्‍या है 

1.       CSS को यूज करने से समय की बचत होती हैा हम एक CSS file बनाकर उसे कई HTML documents पर apply कर सकते है हम हर HTML tag के लिये एक style fix कर सकते है और इसे जितने चाहे उतने वेब पेज पर apply कर सकते है
2.       जब हम HTML attributes के द्वारा वेबपेज को डेकोरेट करते है तो हर एलीमेंट के लिये अलग से attribute और value define करनी पडती है ऐसा करने से कोड बहुत अधिक हो जाता है और pages बहुत धीरे लोड होते है लेकिन जब हम CSS यूज करते है तो उस वेबपेज मे यूज होने वाले सभी टैग्‍स के लिये हम एक बार ही style define कर सकते है ऐसा करने से कोड कम रहता है और इसके पेज फास्‍ट लोड होते हैा
3.       CSS के द्वारा वेबपेज को maintain करना बहुत आसान होता हैा उदाहरण के लिये हम सभी हैडिंग का यदि कलर चेंज करना हो तो सिर्फ CSS में चेंज करें और ये सभी headings पर apply हो जायेगा
4.       CSS हमें HTML से अधिक स्‍टाइल ओप्‍शन प्रोवाइड करती है HTML के comparison में हम CSS से अधिक attractive वेबपेज डिजाइन कर सकते हैा
5.       CSS के द्वारा हम एक ही वेबपेज को मल्‍टीपल डिवाइज के लिये configure कर सकते है जैसे मोबाइल फोन्‍स के लिये अलग स्‍टाइल यूज की जा सकती है
6.       अब HTML attributes का उपयोग बहुत कम हो चुका है CSS को यूज करना अब एक ग्‍लोबल स्‍टैण्‍डर्ड बन चुका हैा